पौआखाली(किशनगंज)रणविजय
19 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज की ई समवाय कद्दूविटा एवं सीमाचौकी सालबारी टोला के जवानों द्वारा संयुक्त गश्त के दौरान छह बैग सुपारी के साथ दो तस्करों को बाइक सहित गिरफ्तार किया है।
मालूम हो की भारत-नेपाल सीमास्तंभ संख्या 125/09 से 20 मीटर की दूरी पर भारतीय सीमा में कारवाई की गई है।कार्रवाई के दौरान 06 बैग सुपारी (करीब 310 किलो) सहित 02 तस्करों को 2 मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया,जो सुपारी को नेपाल से भारत में अवैध तरीके से ला रहे थे।गिरफ्तार आरोपितों में मो.हैदर पुत्र समान अली , ग्राम नेजागच्छा, पिपरी थान तथा जैनल पुत्र फूल मोहम्मद, ग्राम – नेगराडूबा , भटगांव निवासी बताया जा रहा है।एसएसबी द्वारा अग्रतर कारवाई की जा रही है।


Post Views: 113