किशनगंज :राजद विधायक सऊद आलम ने कई सड़को का किया शिलान्यास,ग्रामीणों में खुशी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

राजद विधायक सऊद आलम ने कई सड़को का शिलान्यास किया।मालूम हो की मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना ( विधायक निधि)  से ठाकुरगंज प्रखंड की चार सड़को का शिलान्यास किया गया ।उक्त सड़को के बन जाने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी । श्री आलम ने बताया की ठाकुरगंज प्रखंड के जिरणगाच्छ पंचायत अन्तर्गत धोकरपेट ग्राम में सहला शमसी के घर से मुख्य सड़क की ओर जानेवाली सड़क में पी०सी०सी० कार्य का शिलान्यास किया गया। उक्त सड़क 11 लाख 92 हज़ार की लागत से बनवाई जाएगी ।

वही कनकपुर पंचायत अन्तर्गत NH327 E पिकु स्कूल के निकट से जामनीगुड़ी मुखिया शौकत म घर होते हुए PWD सड़क की ओर जानेवाली सड़क में पी०सी०सी० कार्य का शिलान्यास किया गया जो को 11 लाख 88 हजार की लागत से बनवाया जायेगा साथ ही भातगाँव पंचायत अन्तर्गत निंबुगुरि ग्राम में प्रधानमंत्री सड़क से अनिस के घर जानेवाली सड़क में पी०सी०सी० कार्य का शिलान्यास समारोह पूर्वक किया गया ।जिसका निर्माण 9 लाख 89 हज़ार से करवाया जायेगा ।

साथ ही प्रखंड के बेशरबारठी पंचायत अंतर्गत नैजागच्छ वार्ड 15 में रहमत के घर से बोरो बंगला जाने वाली सड़क का भी शिलान्यास किया गया। जिसका निर्माण 11 लाख 87 हजार से होगा । सड़को का शिलान्यास होने से ग्रामीणों के बीच हर्ष का माहौल है ।विधायक श्री आलम ने कहा की क्षेत्र के विकास हेतु वो हमेशा तत्पर है ।आने वाले समय में इलाके की एक भी सड़क कच्ची नही रहेंगी। इस शिलान्यास समारोह में शाहिद आलम , सलीम अहमद , मनव्वर आलम , मुखिया शौकत अली , शाह फैसल , मास्टर सुल्ताना साहब , मुखिया राजा , समिति अजमल सहनी ,सरपंच जाकिर हुसैन, राजद नेता बेचैन यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :राजद विधायक सऊद आलम ने कई सड़को का किया शिलान्यास,ग्रामीणों में खुशी

error: Content is protected !!