किशनगंज/ प्रतिनिधि
झारखंड के गिरिडीह में स्थित पारस नाथ पहाड़ को आदिवासी समुदाय को सौंपे जाने की मांग को लेकर आदिवासी सेंगल अभियान से जुड़े दर्जनों लोगो ने टाउन हॉल के समक्ष धरना दिया । विधिवत पूजा अर्चना कर धरना पर बैठे लोगों ने कहा की पारसनाथ पहाड़ संथाल आदिवासियों का ईश्वर है और सभी पूजा-अर्चना में सबसे पहले हिरला मारंग बुरू हिरला का हम लोग उच्चारण करते हैं ।

लेकिन सरकारों के द्वारा आदिवासियों की धार्मिक मान्यता और भावनाओं पर हमला करते हुए आदिवासियों को पूर्णता दरकिनार कर पारसनाथ पहाड़ को आदिवासियों से छीन कर जैन समुदाय के लोगों को सुपुर्द कर दिया गया है जो कि आदिवासियों के भगवान का कत्ल करने जैसा है । सेंगल अभियान के बिहार प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ टूडू ने कहा की पारस नाथ पहाड़ हमारे लिए सर्वोच्च पूजा स्थल और तीर्थ स्थल है और हमारी मांग है कि केवल पारसनाथ पहाड़ ही नहीं बल्कि देश की सभी पहाड़ पर्वतों को आदिवासी समाज को सौंप दिया जाए ।वही डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी सैंगल अभियान के द्वारा भेजा गया । धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि अगर हमारी मांगे जल्द पूरी नहीं होती तो पूरे देश में बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा