किशनगंज :अपराध की योजना बना रहे आधा दर्जन बदमाश गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

टाउन थाना पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान बदमाशों के पास से चोरी के सामान सहित हथियार भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार एस आई सुमेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना पर रूईधासा निवासी जहांगीर के घर की घेराबंदी की और जहांगीर पिता कादिर के साथ साथ रूईधासा खानकाह निवासी मंजुर पिता मजहर, सरफराज उर्फ नेहाल सोडा पिता मुनाजीर अली सहित डेमार्केट छेदीबगान निवासी विकास कुमार महतो पिता रामबदन महतो, रोहित कुमार सहनी पिता राजेश सहनी और रूईधासा वार्ड नंबर 24 निवासी राखल दास पिता जोतीन दास को गिरफ्तार कर लिया।

तलाशी के दौरान जहांगीर मंजूर, रोहित और विकास के पास से एक एक धारदार चाकू बरामद किया गया। वहीं जहांगीर आलम घर की तलाशी में चोरी के कई सामान बरामद किए गए। वहीं थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध पूर्व से ही शिकायतें मिल रही थी। पुलिस विगत कई दिनों से इनकी तलाश कर रही थी। हाल के दिनों में शहर में घटित चोरी की कई घटनाओं में यह गिरोह शामिल है। उन्होंने बताया कि जहांगीर की पत्नी छोटी प्रवीण उर्फ दिलरुबा खातुन चोरी के सामान की खरीद बिक्री का काम करती है।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :अपराध की योजना बना रहे आधा दर्जन बदमाश गिरफ्तार,भेजा गया जेल

error: Content is protected !!