किशनगंज:सांसद और विधायक ने पीएमजीएसवाई सड़कों का किया शिलान्यास

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पौआखाली(किशनगंज) रणविजय

जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत दो अलग अलग सड़कों का शिलान्यास सांसद डॉ0 मोहम्मद जावेद आजाद एवम ठाकुरगंज के राजद विधायक सऊद आलम ने मंगलवार को संयुक्त रूप से किया।पहला शिलान्यास फेज थ्री के तहत ठाकुरगंज प्रखंड के भोलमारा पंचायत अंतर्गत एमआरएल 48 पीडब्ल्यूडी सड़क बेलबारी से पीठाखुआ माखनपुर पीडब्ल्यूडी सड़क तक करीब छह करोड़ की लागत से कुल नौ किलोमीटर लंबी सड़क एवम दूसरा शिलान्यास पेटभरी से भाया मालिनगांव होते हुए बेंगबस्ती तक बनने वाली पांच करोड़ ग्यारह लाख की लागत से करीब सात किलोमीटर तक पीएमजीएसवाई सड़क का नेता द्वय ने विधिवत रूप से शिलान्यास किया।


इस कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीण एवम विभागीय अभियंता मौजूद रहे।भौलमारा में शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि सह पंसस प्रतिनिधि आदित्य कुमार गणेश ने सांसद से सड़क निर्माण में अनियमित्ता की शिकायत की। जिसपर सांसद ने कहा कि कार्य में पारदर्शिता एवम गुणवत्ता से कोई समझौता नही नही की जाएगी।अपने क्षेत्र में हो रहे सड़क निर्माण कार्य की देखरेख स्थानीय ग्रामीण जरूर करें,यदि कहीं भी कार्य में कोई कमी दिखाई दे तो इसकी लिखित शिकायत जरूर करें,ताकि सक्षम अधिकारी से जांच कर उचित कार्रवाई की जा सके।

वहीं विधायक सऊद आलम ने कहा कि दोनों सड़कों के निर्माण पूर्ण हो जाने पर दर्जनों गांवों का आपस में पथ सम्पर्क एक दूसरे से हो सकेगा जिससे आमजन को यातायात में सुविधा होगी। इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद मुख्तार आलम,मो0अहकर आलम,मो0फैसल,पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य कुमार गणेश उर्फ मंटू,भोलमारा पंचायत के मुखिया जुनैद आलम, सरपंच मो सफीरुद्दीन, इम्तियाज आलम सहित संवेदक कुंदन कुमार आदि मौजूद रहे।

किशनगंज:सांसद और विधायक ने पीएमजीएसवाई सड़कों का किया शिलान्यास

error: Content is protected !!