
किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में शहर के सिंघिया चौक स्थित ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को जूनियर छात्र-छात्राओं के बीच एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
। जिसमें लगभग 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा कार्यक्रम के संयोजक कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता वर्ग 1 से लेकर 5 तक के बच्चों के बीच करवाई गई।
कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक तफ्हीमूर रहमान ने कहा कि अब तो सरकार ने भी मान लिया है कि बच्चों के मानसिक विकास हेतु शतरंज खेल का कोई विकल्प नहीं है। इसीलिए सरकार ने अब अपने प्रदेश के 15 जिलों में "चेस इन स्कूल" परियोजना को आरंभ किए जाने की हरी झंडी दिखा दी है।
जिसके तहत शतरंज खेल को सरकारी विद्यालयों के प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में शामिल कर उन्हें विधिवत पढ़ाया व सिखाया जाएगा। पर दुर्भाग्य से इस सूची में हमारा जिला शामिल नहीं है, जिसके लिए यथाशक्ति समुचित प्रयास किया जाएगा। संघ के संयुक्त सचिव तथा कार्यक्रम के सह संयोजक निरोज खान एवं उनके सहयोगी मोहम्मद अमानुल्लाह ने जानकारी दी कि वर्ग 1 से लेकर 5 तक के विद्यार्थियों में प्रथम स्थानों पर क्रमशः अबू जीयान, शीश अब्दुल्ला, असजाद रूहानी, अजफर यामीन एवं शम्स जैद काबिज हुए। वहीं जियाना नूर, मालीहा नाज, मुनीश कैसर, सना फातिमा एवं कोनैन बसर को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। जबकि मोहम्मद साद ,साजिया परवीन, अनस रेजा, फहद अंजुम एवं नकी साबा को तीसरे स्थानों पर संतोष करना पड़ा। इन सभी विजेताओं को विद्यालय के द्वारा पुरस्कृत किया गया। व्यवस्था संभालने में संघ के सहायक सचिव रोहन कुमार, विद्यालय के निदेशक मोहतसीम रेजा, प्राचार्या डॉक्टर माहेजबीन रहमान, प्रॉक्टर शिप्रा घोष, शिक्षकवृंद यथा श्रीमती बद्रे मुनीर, महफूज आलम, हाशिम अंजुम,महेश सिन्हा,आयेशा,सबा एवं अन्य ने महती भूमिका निभाई। मौके पर संघ के उपाध्यक्ष मोहम्मद तारिक अनवर एवं शेष विद्यार्थीगण उपस्थित थे।