तीनों बदमाशों का किशनगंज सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
तीनों बदमाशों की हालत है नाजुक

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
कोचाधामन थाना क्षेत्र के कठामठा पंचायत के बरबट्टा में एक बाइक की डिक्की से रुपये निकाल कर भाग रहे तीन बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ने के बाद पिटाई कर कोचाधामन थाने की पुलिस के हवाले कर दिया।पकड़े गए सभी तीनों बदमाश पश्चिम बंगाल के कोच बिहार का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को करीब दिन के 12 बजे कठामठा पंचायत के मोहसिन गांव निवासी इमरान आलम बरबट्टा हाट स्थित पंजाब नेशनल बैंक से डेढ़ लाख रुपये निकाशी कर अपने बाइक के डिक्की में रख दिया। इसी बीच वह किसी जान परिचित व्यक्ति से बात करने लग गया की तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने डिक्की से रुपये निकाल कर भागने लगे।
इसी दौरान लोगों ने भाग रहे बदमाशों को खदेड़ कर पकड़ा।बाद में तीनों बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष आरीज एहकाम ने बताया कि तीनों बदमाश पश्चिम बंगाल के कोच बिहार का रहने वाला है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।