भागलपुर /प्रतिनिधि
भागलपुर में महिला की जघन्य तरीके से हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मालूम हो कि महिला के शरीर पर 2 लोगों ने विभिन्न हिस्सों में 16 बार वार कर मौत के घाट उतार दिया ।आरोपियों के मन में महिला के प्रति इतनी नाराजगी भरी थी कि उसे टुकड़े टुकड़े में काटने की भी कोशिश की गई ।घटना के बाद महिला कुछ देर जिंदा रही। लेकिन मायागंज अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई । बताया जाता है कि मृतिका नीलम देवी के पति ने शकील मियां को घर आने से रोका था। जिससे नाराज होकर उसने महिला की हत्या कर दी ।वहीं एसपी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। दूसरी और पुलिस इस घटना को रुपए के लेन-देन के अंजाम देने की बात कही है ।
मामला छोटी दिलौरी गांव का है ।यहां के अशोक यादव की पत्नी नीलम कि शनिवार देर रात धारदार हथियार से कई वार कर जख्मी कर दिया गया था । इलाज के लिए भागलपुर जाने के क्रम में महिला की मौत हो गई । हत्या के बाद पांच थानों की पुलिस गांव कैंप कर रही है। वही वरीय पुलिस अधीक्षक ने दो लोगों को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है ।
जिसमें मुख्य आरोपी शकील मियां को लक्ष्मीपुर मोरंग बगीचे से पुलिस ने गिरफ्तार किया। वही दूसरे आरोपी मोहम्मद जुद्दीन को उसके घर से गिरफ्तार किया है। गौरतलब हो कि इस घटना को लेकर एसएसपी बाबूराम ने पैसे को लेकर हुए विवाद की बात कही है, घटनास्थल से आरोपी के चादर और चप्पल बरामद हुए थे ।घटना के बाद इलाके के लोगो में आक्रोश व्याप्त है ।