किशनगंज :विवाहिता महिला का शव बरामद,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

महिला बीते चार दिनों से थी लापता

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

कोचाधामन थाना क्षेत्र के मस्तान चौक के निकट महानंदा नदी किनारे शनिवार को दोपहर एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। तथा घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।


स्थानीय ग्रामीणों ने जब नदी किनारे महिला का शव देखा तो इसकी सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही कोचाधामन थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया। बताया जा रहा है कि महिला बीते तीन चार दिनों से लापता थी।

वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष आरीज एहकाम ने बताया कि शव की शिनाख्त हल्दीखोड़ा गांव के रहने वाली एक महिला के रूप में की गई है। महिला की मायका अररिया जिले का पलासी है। बीते तीन चार दिनों से महिला लापता थी। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर स्वजनों की ओर से किसी तरह का कोई आवेदन नहीं दिया गया है।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :विवाहिता महिला का शव बरामद,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!