
कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
सांसद डॉ जावेद आजाद गुरुवार को प्रखंड के डेरामारी पंचायत के पंचायत सरकार भवन डेरामारी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पंचायत के मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से पंचायत में संचालित सभी योजनाओं के बारे में आवश्यक जानकारी ली।साथ ही आरटीपीएस सेवा और सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ लोगों को मिल रहा है या नहीं इसकी भी जानकारी लिया।
इस दौरान सांसद डॉ जावेद आजाद ने पंचायत सरकार भवन में मुखिया शाहबाज आलम एवं कर्मियों के कार्यालय एवं साफ सफाई का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि सक्रिय होकर पंचायत का विकास करें। सरकार के योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं। किसी भी तरह के समस्या पर मुझे सूचना दें। इस अवसर पर पंचायत के जनप्रतिनिधि व पंचायत कर्मी मौजूद थे।
Post Views: 424