भक्ति भाव से की गई भगवान कार्तिक की पूजा, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेघरिया शिव मंदिर में भगवान शिव के पुत्र कार्तिक भगवान की पूजा अर्चना श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ श्रद्धापूर्वक किया।इस अवसर पर मंदिर को रंग -रोंगन कर भव्य एवं आकर्षक तरीके से सजाया गया था। जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र था। मंदिर के उच्च शिखर से लेकर मंदिर प्रांगण को रंग बिरंगी सुनहरी लाइटों से मनमोहक तरीके से सजाया संवारा गया था।

डिजे साउण्ड के भक्तिमय धुनों पर भक्ति संगीत के गीतों से पूरा इलाका गुंजायमान हो उठा।बाल कलाकारों द्वारा स्टेज पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।जिसे देखने के लिए सैकड़ों लोग मौजूद रहे। वहीं मंदिर में श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर कार्तिक कुंवर भगवान के दर्शन किए। और भक्त ने अपने और स्वजनों के लिए भगवान से सुख शांति एवं समृद्धि की मंगल कामना किए ।

मेला में भीड़ भाड़ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखते हुए स्थानीय जिला परिषद सदस्या खोशी देवी ने मेला कमीटी के सदस्यों के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक प्रबंध किया गया था। मंदिर कमीटी के अध्यक्ष रामकृष्ण सिंह ने बताया कि बंगला संवत के अनुसार कार्तिक मास की अंतिम तिथि को लगभग बीस वर्षों से हर वर्ष कार्तिक भगवान की पूजा अर्चना यहां धूमधाम से किया जाता है। जहां मेला और पूजा अर्चना करने के लिए भक्त सुदूरवर्ती इलाकों से यहां पहूंचते हैं।

श्रद्धालुओं की सेवा भाव में किसी प्रकार की कोई चूक नहीं हो इसके लिए मंदिर के पुजारी दिनेश लाल, पूर्व पंसस संतोष कुमार सिंह,खगेश प्रसाद सिंह, सचिव चन्द्र मोहन सिंह, शिक्षक दिनेश मांझी, नंद कुमार, बरुण कुमार, प्रकाश हरिजन,श्याम कुमार, मुखिया गिरजानंद सिंह, प्रमोद मांझी, देवानंद सिंह, आदि दर्जनों लोग सेवा भाव के साथ लोगों से जुड़े रहे।

[the_ad id="71031"]

भक्ति भाव से की गई भगवान कार्तिक की पूजा, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

error: Content is protected !!