किशनगंज:डीएम और एसपी ने मंडल कारा की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

डीएम श्रीकांत शास्त्री और एसपी इनामुल हक मेगनू के स्थानीय मंडलकारा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम अमिताभ गुप्ता व एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी भी मौजूद थे। अधिकारियों ने मंडल कारा के भीतरी व बाहरी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और बंदियों की गतिविधियों के साथ मुलाकातियों की निगरानी की भी जानकारी ली।

मंडलकारा के चाहरदीवारी के निरीक्षण के उपरांत पश्चिमी भाग के चाहरदीवारी की मरम्मती, कारा परिसर के प्रवेश द्वार के सामने किसी भी असामाजिक गतिविधि, अवैध संरचना, कार्यालय या दुकान पर रोक, मुलाकातियो की जांच, वाच टावर निगरानी, चहारदीवारी मरम्मती व उसके ऊपर कंटीले तार लगाने का निर्देश दिया।

किशनगंज:डीएम और एसपी ने मंडल कारा की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

error: Content is protected !!