भगोड़ा नीरव मोदी जल्द लाया जाएगा भारत ,11 हजार करोड़ की धोखाधड़ी का है आरोप 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नीरव मोदी

भगोड़े हीरा व्यवसाई नीरव मोदी को भारत लाने का रास्ता साफ हो चुका है। मालूम हो की लंदन हाईकोर्ट ने बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक कर्ज घोटाले के मामले में हीरा कारोबारी नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पित करने का आदेश दे दिया है ।नीरव पर करीब 11 हजार करोड़ की धोखाधड़ी करने और काले धन को सफेद बनाने का आरोप है ।

बता दें कि दक्षिण पूर्व लंदन की जेल में बंद नीरव को गत फरवरी महीने में प्रत्यर्पण के पक्ष में दी गई व्यवस्था के खिलाफ अपील करने की अनुमति दी गई थी ।हाईकोर्ट में अपील पर सुनवाई की अनुमति दो आधार पर दी गई थी ।नीरव पर पर धोखाधड़ी से समझौता करके या सहमति पत्र हासिल करके पीएनबी के साथ बड़े स्तर पर जालसाजी करने से संबंधित मामला दर्ज है ।इस मामले की सीबीआई जांच कर रहा है ।दूसरा उसपर काले धन को सफेद करने का आरोप है जिसकी जांच ईडी कर रही है ।वही नीरव पर गवाहों को डराने धमकाने के आरोप भी है जिसकी जांच भी सीबीआई कर रही है ।वही कोर्ट के फैसले का सीबीआई ने स्वागत किया है।

फोटो साभार:इंटरनेट

[the_ad id="71031"]

भगोड़ा नीरव मोदी जल्द लाया जाएगा भारत ,11 हजार करोड़ की धोखाधड़ी का है आरोप 

error: Content is protected !!