
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
मंगलवार को कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड के मिव पंचायत के सपनौतीया, भोखरा, भोखरी के अलावे अन्य कई गाँव का निरिक्षण जिला परिषद सदस्य भभुआ विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल ने किया। मौके पर जिला परिषद सदस्य ने बताया कि सरकार के द्वारा 15 वां वित्त और षष्टम मद से ली जाने वाली योजना का चयन करना है।
जिसमे गांव में जनता से मिल कर समस्या से अवगत हो रहे है। ताकि जो राशि खर्च करनी है वो जरूरमंदो के बीच की जा सके। जिला परिषद सदस्य ने कहा कि मेरे द्वारा विकास कार्य करना पहली प्राथमिकता है। मै चाहता हूं कि मेरे क्षेत्र मे जितना गांव है उनमे ज्यादा से ज्यादा विकास हो।
Post Views: 137