
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के पुसौली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित आदित्य होटल में पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। जिसके दौरान पुलिस ने पांच जोड़े लड़के-लड़कियों के साथ कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। बताते चलें कि कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के पुसौली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे मंगलवार के दिन एक होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है।
पुलिस ने होटल से पांच जोड़ी लड़के और लड़कियों को हिरासत में लिया है। पुलिस उनके वाहन को भी जप्त कर थाना ले गई ।
होटल से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई को देखते हुए होटल का संचालक और मैनेजर दोनों फरार हो गए। पुलिस इन दोनों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Post Views: 144