
सड़क पार करने के दौरान ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार युवक
कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के पोठीमारी के निकट नसीम चौक के पास ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दो व्यक्ति की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति को ग्रामीण एवं पुलिस की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोचाधामन में भर्ती कराया गया। मृतकों की पहचान मु आलम (45) एवं जियाउल हक (47) ग्राम अभयपुर थाना रौटा जिला पूर्णियां के रूप में की गई है।
जबकि घायल व्यक्ति भी अभयपुर गांव का ही रहने वाला है।जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर रहमतपाड़ा – सोन्था डीवी 50 सड़क के पोठीमारी के निकट नसीम चौक के पास एक ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दो व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गए। बताया जा रहा है कि तीनों व्यक्ति एक बाइक पर सवार थे।
जो नसीम चोक के पास रोड क्रोसिंग के क्रम में अचानक ट्रक के चपेट में आ गए। घटना से बाइक सवार दो व्यक्ति की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक को सराय के पास ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही कोचाधामन थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया। घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क जाम हो गया।