
अररिया /अरुण कुमार
बिहार के दो सीटों पर हुए उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल ने मोकामा सीट पर जीत हासिल किया है। जिसके बाद राजद कार्यालय फारबिसगंज में कार्यकर्ताओ ने जमकर जश्न मनाया है ।नेताओ ने कहा की मोकामा की जीत बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के प्रति लोगों का स्नेह और अटूट विश्वास को दर्शाता है।कार्यकर्ताओ ने वहां के तमाम जनता और कार्यकर्ताओं को बधाई और आभार जताया।
मालूम हो की राष्ट्रीय जनता दल के सैकड़ों कार्यकर्ता फारबिसगंज राजद कार्यालय पहुंच कर एक दूसरे को अबीर लगाते हुए पटाखा फोड़ कर जश्न मनाया । राजद जिला अध्यक्ष सुरेश पासवान के नेतृत्व में जीत का जश्न मनाते हुए एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर मोकामा और गोपालगंज के तमाम जनता को बधाई और शुभकामना दिया गया।
कार्यक्रम में राजद के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर क्रांति कुवर, राजद जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे ,जिला प्रधान महासचिव अरुण यादव, छात्र राजद नेता बजरंग बिहारी ,पंचायत अध्यक्ष विनोद यादव, महेंद्र ऋषि देव उमेश शाह विकास मंडल आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे