कैमूर :जिला परिषद भभुआ विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल के कार्यों की क्षेत्र में हो रही सराहना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के सैथा गांव में पंद्रहवा वित्त आयोग की 749900 की राशि से सडक निर्माण का किया उद्घाटन

जिला परिषद भभुआ विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल के कार्यों की क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है। उनके द्वारा क्षेत्र में विकास के कार्यों को लेकर कई सौगात दी गई है। इसी क्रम में आज भभुआ प्रखंड के सैथा गाँव मे जिला परिषद के पंद्रहवा वित्त आयोग की 749900 की राशि से सडक निर्माण का निर्माण का शुभ उद्घाटन जिला पार्षद भभुआ विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल के द्वारा किया गया। इस मौके पर सैकड़ो ग्रामीण जनता उपस्थित रहे ।

जिला परिषद विकास सिंह ने कहाँ की सैथा गाँव काफ़ी विकास से वंचित है यहां पर संसाधन का बहुत अभाव है। यहाँ सडक का निर्माण जो हमने कराया है इसका बहुत ही जर्जर हालत था। यह सडक भगवानपुर के चार गाँव कोचाडी कोसड़ीहारा, ओर्गाई, मर्ची से होते हुए भभुआ से एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड जाने का आसान रास्ता है। जिसमे बरसात के दिनों मे चलने मे फिसलन से ग्रामीण घायल हो जाते थे चुनाव के पूर्व जनता से वादा किया था की चुनाव जितते ही सडक बनवाऊंगा जिसे आज मैंने पूरा किया है। आज लोगो के द्वारा जो किया गया उसका मै ऋण चुकाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि मै सैथा गाँव को विकसित गाँव बनाने के लिए वचन बद्ध मै तत्परता से कार्य करूँगा।

इस मौके पर समाज सेवी बिरजू पटेल, उत्तम गोंड ,सिंधु यादव, उपेंद्र यादव, राम अवतार बिन्द, शिवा पटेल, रंगलाल,शिव मूरत साह, धर्मेंद्र गोंड सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

[the_ad id="71031"]

कैमूर :जिला परिषद भभुआ विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल के कार्यों की क्षेत्र में हो रही सराहना

error: Content is protected !!