कोचाधामन ( किशनगंज)सरफराज खान
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला उप सचिव शिक्षक अजमल हुसैन की मां इकबालून निशा (70) की निधन पर शिक्षक संघ ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।निधन पर उनके सतभीट्टा स्थित आवास पर अंतिम दर्शन को लेकर लोगों का तांता लगा रहा।

उनके निधन पर सचेतक सह विधायक इजहार असफी, विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी,प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक पूर्व प्रमुख शादिक अंजूम मुखिया प्रतिनिधि सफीर आलम बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जहांगीर आलम, सचिव मोहसिन अंजर, अरुण कुमार ठाकुर, जयंत कुमार दास, शमशुल आरफीन, अर्जून मांझी,अवेश करनी, अंजार आलम,प्रवेज आलम, शाहनवाज आलम,मु एहशानुल्लाह दिलीप कुमार,अनवर आलम, गुलाम रब्बानी,हसन जुलेन रब्बानी, महफूज आलम, रामविलास, रमेश ठाकुर,मजाहिर आलम इत्यादि ने शोक संवेदना व्यक्त किया है
Post Views: 144