
दिनहाटा शतरंज में जूनियर वर्ग के चैंपियन बने सुरोनोय दास
किशनगंज /प्रतिनिधि
दिनहाटा, कूचबिहार (पश्चिम बंगाल) में पायोनियर क्लब द्वारा सोमवार को एक ओपन इनामी शतरंज प्रतियोगिता संपन्न की गई। कुल ₹84000 /की इस इनामी शतरंज प्रतियोगिता में नेपाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग, अलीपुरद्वार, धूपगिरी, न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी, कूचबिहार सहित आसपास के क्षेत्रों से कुल 108 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इनमें अपने जिले के 9 खिलाड़ी भी शामिल थे जिनमें से 8 पुरस्कृत किए गए। उपरोक्त जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा इन खिलाड़ियों के कोच कमल कर्मकार ने दी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के ओपन विभाग में प्रत्यूष कुमार, मुकेश कुमार, सौरभ कुमार एवं आशुतोष कुमार को क्रमशः तीसरा, चौथा,पांचवां एवं 11वां स्थान प्राप्त हुआ। इन्हें पुरस्कार-स्वरूप क्रमशः 8000/, 7000/, 6000/ एवं 1500/रुपया प्रदान किया गया। बेगूसराय के किशन कुमार इस प्रतियोगिता के चैंपियन खिलाड़ी बने। वहीं, अंडर -12 विभाग में ऋत्विक मजूमदार को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ ।जबकि अंडर- 16 विभाग में दिव्यांशु कुमार सिंह चौथा स्थान अधिकृत करने में सफलता पाई। इन्हें भी ₹1000/ का इनाम मिला। अंडर-8 विभाग में सुरोनोय दास चैंपियन बने एवं धान्वी कर्मकार द्वितीय रनर-अप रहीं।
इन विजेता खिलाड़ियों को जिला शतरंज संघ के दर्जनों शुभचिंतकों के साथ-साथ भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा संघ के संरक्षक टीटू बदवाल ने अपने निवास पर आमंत्रित कर बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यहां के शतरंज खिलाड़ीगण अत्यंत प्रतिभासंपन्न हैं, जो आए दिन विभिन्न उच्च-स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपनी-अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाते आ रहे हैं। यह हम पूरे जिलावासियों के लिए गर्व की बात है। मौके पर संघ के वरीय उपाध्यक्ष दीप कुमार, राजेश कुमार दास, महासचिव श्री दत्ता, वरीय संयुक्त सचिव श्री कर्मकार एवं अन्य उपस्थित थे।