बीसीजी का टीका लगाने के बाद बच्चे की मौत को लेकर परिजनों ने किया हंगामा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के सदर अस्पताल भभुआ मे एक नवजात शिशु का मौत हो गया। मृतक मोहनिया थाने के दादर गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह का 4 माह का पुत्र चाणक्य मौर्य बताया जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि बीसीजी का टीका लगाने से शिशु की मौत हुई है। शिशु के मौत के बाद परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजन का कहना है कि बच्चे का जन्म 21 जुलाई 2022 को सदर अस्पताल में हुआ था।

जिसे 29 अक्टूबर 2022 को बीसीजी का टीका सदर अस्पताल में लगाया गया । बीसीजी का टीका लगाने के चार दिन बाद उसकी मौत हो गई है। जिसके बाद परिजनों द्वारा नवजात शिशु को सदर अस्पताल में लाकर दिखाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया और मामले की छानबीन में जुट गई। हालांकि नवजात की मौत के बाद परिवार वालो के द्वारा अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है । भभुआ सदर अस्पताल के उपाधीक्षक के मुताबिक यदि परिजनों द्वारा लिखित आवेदन दिया जाता है। तो स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक जांच टीम बैठाकर जांच किया जाएगा और जांच के बाद ही पता लग पाएगा कि बच्चे मौत कैसे हुई है।

[the_ad id="71031"]

बीसीजी का टीका लगाने के बाद बच्चे की मौत को लेकर परिजनों ने किया हंगामा

error: Content is protected !!