लूट में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी

कोचाधामन ( किशनगंज) सरफराज आलम
कोचाधामन थाना अध्यक्ष आरीज एहकाम के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने लूट कांड का उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने लूट की बाइक के साथ एक आरोपी मु सोहेल ग्राम अलता थाना कोचाधामन को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष आरीज एहकाम ने बताया कि बीते एक नवंबर को थाना क्षेत्र के मौधो में मु सोहेल एवं उनके अन्य चार साथियों ने मौधो हाट निवासी शमशेर आलम( 19) से उसकी बाइक बीआर 37 जी 7397, तीस हजार रुपये एवं एक मोबाइल छिनताई कर भाग निकला था।
पीड़ित के द्वारा थाने में दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई कर एक अपराधी मु सोहेल को बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि घटना में संलिप्त अन्य चार अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।