गुजरात:बनासकांठा में PM मोदी की जनसभा में बड़ा हादसा कराने की थी साजिश ?जनसभा का चौकाने वाला वीडियो हुआ वायरल,देखे वीडियो

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

वीडियो वायरल होने के बाद कारवाई की लोग कर रहे हैं मांग

देश /डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।उक्त वीडियो गुजरात के बनासकाठा का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि वीडियो बनासकांठा में मोदी की रैली के दौरान का है। वीडियो में आप देख सकते है कि एक शख्स रैली के लिए बने पंडाल में लगी लोहे की बल्लियों का नट-बोल्ट खोलता दिख रहा है। वीडियो में शख्स बल्ली के पास खड़ा है और चुपके से नट और बोल्ट खोलता है। थोड़ी देर बाद इस नट बोल्ट को लेकर वो कुर्सी पर बैठ जाता है।

सवाल ये है कि पीएम मोदी कहीं भी जाते हैं, तो सुरक्षा काफी कड़ी रहती है। ऐसे में आखिर किस तरह शख्स ने बल्ली से नट-बोल्ट खोला। वीडियो को देखने के बाद लोग जांच की मांग कर रहे हैं। तमाम लोगों ने हादसे की साजिश का आरोप लगाया है। बता दें कि साल 2013 में पटना के गांधी मैदान में मोदी की हुंकार रैली में सीरियल ब्लास्ट किए गए थे। जिसमे कई लोगो की जान गई थी। वही बीते दिनों पीएफआई और आईएसआई के द्वारा भी पीएम मोदी के खिलाफ साजिश रचने का मामला सामने आ चुका है।

वीडियो साभार :सोशल मीडिया

[the_ad id="71031"]

गुजरात:बनासकांठा में PM मोदी की जनसभा में बड़ा हादसा कराने की थी साजिश ?जनसभा का चौकाने वाला वीडियो हुआ वायरल,देखे वीडियो

error: Content is protected !!