Desk:भारतीय रेलवे ने माल ढुलाई के जरिए रिकॉर्ड कमाई की है। मालूम हो की रेलवे ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 के पहले सात महीनों में जो माल ढुलाई की है वह पिछले साल की समान अवधि में हुई माल ढुलाई और इसके साथ ही इस दौरान अर्जित कमाई को भी पार कर गई है।
रेल मंत्रालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि अप्रैल-अक्टूबर, 2022 की अवधि के दौरान कुल मिलाकर 855.63 एमटी माल की ढुलाई की गई है जो कि पिछले साल की समान अवधि में हुई 786.2 एमटी की माल ढुलाई की तुलना में लगभग 9 प्रतिशत अधिक है।
मालूम हो की रेलवे ने पिछले साल की अप्रैल-अक्टूबर अवधि के 78921 करोड़ रुपये के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अक्टूबर अवधि में 92345 करोड़ रुपये कमाए हैं जो कि बीते साल से 17 प्रतिशत अधिक है।
गौरतलब हो की अक्टूबर 2022 के दौरान 118.94 एमटी की माल ढुलाई की गई है जो कि अक्टूबर 2021 में हुई 117.34 एमटी की माल ढुलाई की तुलना में 1.4 प्रतिशत अधिक है। अक्टूबर 2021 में अर्जित किए गए 12313 करोड़ रुपये के माल ढुलाई राजस्व के मुकाबले अक्टूबर 2022 में 13353 करोड़ रुपये का माल ढुलाई राजस्व अर्जित किया गया है, जो कि पिछले वर्ष के समान माह की तुलना में 8 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।