किशनगंज:दिघलबैंक में टोटो और मोटरसाइकिल में टक्कर, मोटरसाइकिल चालक की स्थिति गंभीर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/ दिघलबैंक /प्रणव मिश्रा

दिघलबैंक प्रखंड के जागीर पदमपुर पंचायत अंतर्गत मदरसा हाट पदमपुर पेट्रोल पंप के समीप एक टोटो वाहन व बाइक का आमने सामने टक्कर हो गया जिससे बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घटना की मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को लोहागरा जाने वाले मुख्य सड़क पर स्तिथ मदरसा हाट पदमपुर पेट्रोल पंप के समीप एक टोटो वाहन व बाइक का आमने सामने टक्कर हो जाने से बाइक सवार व्यक्ति को गंभीर चोट आया है।

वही टक्कर में बाइक का आगे वाला हिस्से का परखच्चे उड़ गए हैं ।वही टोटो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना स्थल पर लोगों का हुजूम लग गया जहां मोटरसाइकिल वाहक की स्थिति देखते हुए इलाज के लिए ले जाया गया है। घायल व्यक्ति का पहचान नाजिम आलम बारह मसिया निवासी के रूप में हुआ है।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज:दिघलबैंक में टोटो और मोटरसाइकिल में टक्कर, मोटरसाइकिल चालक की स्थिति गंभीर

error: Content is protected !!