किशनगंज :”सतर्कता जागरूकता सप्ताह ” के अंतर्गत शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

ठाकुरगंज /किशनगंज /प्रदीप शर्मा

एसएसबी मुख्यालय के निर्देशानुसार दिन सोमवार को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज द्वारा ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ के अंतर्गत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। बता दें कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह इस वर्ष दिनांक 31.10.22 से दिनांक 06.11.22 तक मनाया जायेगा, जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के द्वारा आम जनमानस तक “भ्रष्टाचार मुक्त भारत – विकसित भारत” थीम के ऊपर जागरूकता फ़ैलाने का कार्य किया जाएगा।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के प्रथम दिन वाहिनी मुख्यालय के प्रांगण में समय 11 बजे भ्रष्टाचार के विरुद्ध शपथ ग्रहण समारोह किया गया, जिसमे वाहिनी मुख्यालय के कार्यवाहक कमान्डेंट जीत लाल द्वारा शपथ ग्रहण करवाई गई। जिसमे सभी जवानो ने भ्रष्टाचार मिटाने और अखंडता, पारदर्शिता और सुशासन के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की शपथ ग्रहण की।

इसी क्रम में सभी समवायों और वाह्य सीमा चौकियों में भी ई – शपथ के जरिए सभी जवानों ने शपथ ग्रहण किया। कार्यक्रम में सहायक कमान्डेंट जय प्रकाश कुमार, सहायक कमान्डेंट (चिकित्सा) सुमित कुमार चौरसिया , अधीनस्त अधिकारीगण, एवं बल के समस्त जवानों ने भाग लिया।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :”सतर्कता जागरूकता सप्ताह ” के अंतर्गत शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

error: Content is protected !!