
शोभायात्रा में शामिल आकर्षक झांकी रहे आकर्षण का केंद्र
किशनगंज /प्रतिनिधि
शहर के धर्मशाला रोड स्थित मनोरंजन क्लब परिसर में श्रीमद्भागवत कथा सह ज्ञानवाच्य के प्रथम दिन कलश यात्रा निकाली गयी. मनोरंजन क्लब परिसर से निकाली गयी कलश यात्रा में बड़ी सांख्य में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. महिलाओं ने अपने सर पर कलश लेकर इसमें शामिल हुए और क्लब परिसर से यात्रा श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंची और वहाँ से पूजा अर्चना कर गांधी चौक पहुंचा और फ़िर नगर भ्रमण करते हुए वापस मनोरंजन क्लब परिसर पहुंचा. कलश यात्रा में राधे कृष्ण सहित अन्य देवी देवताओं की झांकी भी थी.

मालूम हो कि मंगलवार से मनोरंजन क्लब परिसर में श्रीमद्भागवत कथा सह ज्ञानवाच्य आरंभ हुआ है जो आगामी सात नवंबर तक चलेगा. इसमें कथावाचक के रूप में वृंदावन से आए आर्चाय चंदनकृष्ण शास्त्रीजी महाराज भागवत कथा का वाचन करेंगे.

कथावाचन को लेकर परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया है और परिसर में नंदी महाराज की भी स्थापना की गयी है.

मंगलवार को प्रथम दिन कलश यात्रा के बाद पूजा अर्चना की गयी और शाम को आर्चाय चंदनकृष्ण शास्त्रीजी महाराज ने भागवत कथा का वाचन किया. भागवत कथा को सुनने के लिए परिसर भक्तों से भरा पड़ा था और लोग कथा वाचन सुन भक्ति रस में सराबोर हो गए. मालूम हो कि स्थित मनोरंजन क्लब परिसर में श्रीमद्भागवत कथा सह ज्ञानवाच्य का आयोजन मनीष राज व विनीता राज के द्वारा आयोजित किया जा रहा है.