पीएम मोदी घायलों से करेंगे मुलाकात
गुजरात :मोरबी हादसे के पीड़ितों से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अस्पताल मिलने जाएंगे ।जिसे लेकर राजनीति तेज हो चुकी है ।पीएम मोदी के दौरे से पूर्व मोरबी अस्पताल में रंग रोगन करवाया जा रहा है जिसे लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने जमकर निशाना साधा है ।

कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा गया की “त्रासदी का इवेंट”PM मोदी मोरबी के सिविल अस्पताल जाएंगे। उससे पहले वहां रंगाई-पुताई का काम चल रहा है। चमचमाती टाइल्स लगाई जा रही हैं।PM मोदी की तस्वीर में कोई कमी न रहे, इसका सारा प्रबंध हो रहा है।इन्हें शर्म नहीं आती! इतने लोग मर गए और ये इवेंटबाजी में लगे हैं। गौरतलब हो की मोरबी में सस्पेंशन पुल टूटने से 134 लोगो की मौत हो चुकी है और दर्जनों लोग घायल है ।

वही पुलिस ने इस हादसे के बाद 9 लोगो को गिरफ्तार किया है।दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने अस्पताल में चल रहें रंग रोगन की तस्वीर साझा करते हुए कहा कि “Morbi Civil Hospital का दृश्य… प्रधानमंत्री के Photoshoot में कोई कमी ना रह जाए इसलिए अस्पताल की मरम्मत की जा रही है।अगर भाजपा ने 27 वर्षों में काम किया होता तो आधी रात को अस्पताल को चमकाने की जरूरत न पड़ती।मालूम हो की पीएम मोदी 3.45 बजे घटना स्थल पर पहुंचने वाले है ।