धनतेरस के दूसरे दिन भी कैमूर जिले के सोने-चांदी की दुकानों पर उमड़ी रही भीड़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

शनिवार के बाद रविवार को धनतेरस के दूसरे दिन कैमूर जिले में लोगों ने जमकर खरीदारी की। धनतेरस को लेकर कैमूर जिले के दुकानों में सुबह से ही बाजार सज गये थे और बाजार आने वालों का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था। लेकिन दोपहर बाद तो क्षेत्र के भभुआ, मोहनिया, रामगढ़, कुदरा, दुर्गावती, भगवानपुर रामपुर समेत कई बाजार में धनतेरस की खरीदारी को लेकर जमकर भीड़ उमड़ी। धनतेरस के दूसरे दिन आभूषण और बर्तन की दुकानों पर लोगां की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

हर कोई धनतेरस के मौके पर कुछ न कुछ खरीद लेना चाहता था। लोगों ने दीपावली के लिए दीपों से लेकर धूप, अगरबत्ती की भी खरीदारी शुरू कर दी हैं। धनतेरस के दूसरे दिन सोने और चांदी का आभूषण खरीदना शुभ माना जाता है।

आभूषणों में पहली पसंद खासकर महिलाओं के लिए सोने से बनी जेवर ही होती है। इसलिए बाजार में पीली धातु के जेवरों की डिमांड बढ़ गई है। इसके अलावा चांदी के सिक्के की भी कई वेराइटी देखने को मिल रही है। धनतेरस के मौके पर ज्वेलरी की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ जमी रही। किसी ने चांदी के सिक्के खरीदे तो किसी ने ज्वैलरी की खरीदारी की।

धनतेरस के दूसरे दिन भी कैमूर जिले के सोने-चांदी की दुकानों पर उमड़ी रही भीड़

error: Content is protected !!