देर रात तक खरीददारी करते रहे लोग
किशनगंज /सागर चन्द्रा
दीपावली पर्व के नजदीक आते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है। शनिवार को धनतेरस की खरीददारी करने बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को देख दुकानदारों के चेहरे भी खिल उठे। ग्राहकों को लुभाने के लिए आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल व मिठाइयों की दुकानों की आकर्षक सज्जा की गई है। दुकानों में बिक रहे नक्काशीदार मिट्टी के दीये, रंगबिरंगे बिजली की झालरों व गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, मिठाइयों की दुकानों में सबसे अधिक चहल-पहल बनी हुई है।
ग्राहकों को लुभाने के लिए व्यापारियों ने अपनी दुकानों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजा दिया है। व्यापारियों को भी पिछले कई माह से चल रही मंदी से उबरने की उम्मीद इस पर्व पर नजर आ रही है। ग्राहकों के उत्साह को देखते हुए इस बार व्यापारियों को अच्छे व्यापार की आशंका है। वहीं, त्योहारी मौसम में ग्राहकों को लुभाने के लिए बड़े-बड़े ब्रांड के सामानों में आकर्षक छूट भी दी गई हैं। बाजार में बर्तन और अन्य सामानों को आकर्षक रूप से सजाया गया है। लेकिन पार्किंग की व्यवस्था नही होने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शहर के मुख्य मार्गों पर व्यापारियों ने सड़क किनारे तक दुकानें सजा दी हैं, जिससे लोगों को वाहन पार्क करने की जगह नहीं मिल पा रही है। शहर में कहीं भी पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई।