किशनगंज /बहादुरगंज /निशांत चटर्जी
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भाटाबारी पंचायत के टावर चौक के समीप तालाब में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई। परिजनों की मानें तो दोनों बच्चे तालाब में नहाने के लिए गए हुए थे, जहां नहाने के क्रम पैर फिसलने के कारण उक्त घटना घटित हो गई।घटना घटित होने के उपरांत स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा काफी खोजबीन के उपरांत मृतक दोनों बच्चों के शव को बाहर निकाला गया।
शव के बाहर निकलते ही परिजनों सहित पूरे गांव में मातम का माहौल उत्पन्न हो गया। वहीं मृतकों की पहचान टावर चौक वार्ड 03 निवासी जुनैद आलम की दस वर्षीय पुत्री जूही प्रवीन एवम आठ वर्षीय पुत्र रूवाब के रूप में हुई है।
Post Views: 141