किशनगंज : गुआबाड़ी पुल के समीप लावारिस अवस्था में मिला ट्रैक्टर,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज /निशांत चटर्जी

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गुआबारी पुल के समीप एनएच 327ई पर लावारिस अवस्था में एक ट्रैक्टर को ग्रामीणों के द्वारा देखे जाने पर बहादुरगंज पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जहां सूचना पर बहादुरगंज थाने की गश्ती दल घटनास्थल पर पहुंचकर लावारिस अवस्था में सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर ट्रैक्टर मालिक को सूचित किया।

पुलिस से प्राप्त सूचना पर ट्रैक्टर BR 38G 2526 के वाहन मालिक घटनास्थल पर पहुंचे। जहां वाहन मालिक जोकि हाट निवासी ने बताया कि उनका ट्रैक्टर चालक मो रईस सुबह करीब नौ बजे जोकि से 2लाख 50 हजार रुपए लेकर बहादुरगंज सरिया खरीदारी हेतु आ रहा था।परंतु ट्रैक्टर चालक का मोबाइल करीब दस बजे से बंद आना प्रारंभ हो गया।

वहीं सड़क किनारे लावारिस अवस्था में ट्रैक्टर को ख़री देखकर ट्रैक्टर मालिक ने घटना के संदर्भ में थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।थानाध्यक्ष बहादुरगंज चितरंजन प्रसाद यादव ने बताया कि मामला संदेहास्पद है। फिलवक्त पुलिस ट्रैक्टर चालक की तफ्तीश में जुटी हुई है।जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज : गुआबाड़ी पुल के समीप लावारिस अवस्था में मिला ट्रैक्टर,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!