कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के सेमरखांड़ सिवान से गुजरी सुअरा नदी में डूबकर एक अधेड़ की मौत हो गयी। अधेड़ का शव शनिवार को सुअरा नदी से तैरता हुआ बरामद किया गया। मृतक अधेड़ की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के नदूला ओरगांव गांव के रहनेवाले प्रयाग यादव के रूप में हुई है। अधेड़ के मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं शव बरामद होने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। बता दें कि प्रयाग यादव भगवानपुर थाना क्षेत्र के माचाबार सिवान में मड़ई लगाकर भैंसों की चरवाही करते थे व भैंसों के दूध निकालकर कच्चे दूध तथा खोआ बनाकर बाजार में बेचते थे। शुक्रवार की शाम प्रयाग यादव सिवान में घास चर रही भैंसों को वापस मड़ई पर लौटाने के लिए गये। मगर प्रयाग मड़ई पर मौजूद नहीं थे। इधर शनिवार की सुबह प्रयाग का शव सुअरा नदी से तैरता हुआ बरामद किया गया।