कैमुर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
शाहाबाद क्षेत्र के नए डीआईजी छात्रनील सिंह कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड स्थित मां मुंडेश्वरी धाम में पहुंचे। आज शाम पवरा पहाड़ी पर विराजमान माई मुंडेश्वरी भवानी का दर्शन पूजन डीआईजी अपने परिवार के साथ किए डीआईजी के साथ उनका पूरा परिवार था।

इस दौरान डीआईजी ने अपने परिवार के साथ मां मुंडेश्वरी का दर्शन पूजन करते हुए आशीर्वाद लिया इधर डीआईजी के साथ एसपी राकेश कुमार भी मौजूद रहे वही डीआईजी के आने की सूचना पर भगवानपुर थाने की पुलिस पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ अलर्ट दिखी। डीआईजी के सुरक्षा व्यवस्था के दौरान भगवानपुर थानेदार अनिल प्रसाद समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे ।
Post Views: 141