दुर्गापूजा को लेकर उत्साह,सतर्कता के साथ त्योहार मनाने की अपील

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवरात्र त्योहार पर सतर्कता से उठाये आनंद

मास्क, वैक्सीन और दूरी का मंत्र अपनाकर रहें सुरक्षित
मास्क और सैनिटाइजर के साथ करें पंडालों की सैर

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

नवरात्र की शुरुआत के साथ खुशियां अपने आगमन का संकेत दे रही है। दशहरा, दीपावली व लोक आस्था के त्यौहार छठ को लेकर लोग घर आने वाले अपनों के इंतजार में हैं. बाजार में खरीदारी कर रहे और मिलने जुलने वालों के स्वागत की तैयारी में भी जुटे हैं। लेकिन यह ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि कोविड संक्रमण काल से पूर्व की तरह इस बार की दीपावली बिल्कुल अलग है। इन त्यौहारों को कई मायनों में हमें ख़ास बनाना होगा. अभी के दौर में कोविड-19 के संक्रमण का खतरा बना हुआ है और सरकार हमें सतर्कता के साथ त्यौहार का आनंद उठाने की सलाह दे रही. थोड़ी सतर्कता एवं सावधानी से हम संक्रमण मुक्त रह सकते एवं त्यौहार की खुशी लोगों के साथ साझा कर सकते हैं। इसमें विशेषकर हाथ धोने, मास्क पहनने और 6 फीट की दूरी रखने जैसे नियमों का पालन जरूरी है।


दवा, वैक्सीन और दूरी का मंत्र अपनाकर रहें सुरक्षित


इधर इस संबंध में पूछे जाने पर चरम रोग एवं फिजिशियन डॉक्टर नागेंद्र चौबे ने बताया त्यौहार के सीजन में सतर्कता ही सुरक्षा है। कोविड टीका का बूस्टर डोज अनिवार्य रूप से लेकर ही आने वाले त्यौहार का आनंद लें। पूर्ण रूप से टीकाकृत होकर सभी संक्रमित होने से बच सकते और समुदाय को भी संक्रमण से सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। इस समय सभी जगह अत्यधिक भीड़ देखी जा रही और यह संक्रमण को आमंत्रण दे सकती है। लोगों को हर हाल में दवा और दूरी के मूलमंत्र को अपनाना होगा और तमाम कामों के साथ कोविड सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य रूप से करना पड़ेगा. तभी हम खुशियों को खुद से और सभी से साझा कर सकते हैं।


मास्क और सैनिटाइजर के साथ करें पंडालों की सैर


सिविल सर्जन डॉ. मीना कुमारी ने बताया सेनिटाइजर और मास्क के साथ ही घर से बाहर किसी भी काम के लिए निकलें. आने वाले त्यौहार में लोगों के एक जगह इकट्ठा होने की पूरी सम्भावना है। ऐसे में मास्क, सेनिटाइजर और दो गज की दूरी का पालन जरूर करें। यह कोरोना से बचाव में सबसे उपयोगी साबित हो सकती है। मास्क इस समय सर्दी, प्रदूषण और कोरोना तीनों से बचाव कर सकता है। इसलिए घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरतें। यह सही है कि इस समय कोरोना का रिस्क ज्यादा है। ऐसे में लोग त्यौहार मनाने के उत्साह में कोरोना को लेकर बिल्कुल भी लापरवाह न हो। किसी भी वस्तु या जगह को छूने से बचें और स्पर्श अगर हुआ हो तो अपने हाथों को सेनिटाइज करें।


स्वास्थ्य विभाग है अलर्ट


सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना टेस्ट ज्यादा किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने पूरे अमले को व्यवस्था दुरुस्त रखने और ड्यूटी पर मुस्तैदी के निर्देश दिए हैं। भीड़भाड़ वाले पूजा पंडालों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन सहित कोरोना जांच की जाएगी और जांच में भी तेजी लाने को कहा गया है। किसी प्रकार से कोरोना की स्थिति या संदेह उत्पन्न होने पर निकट के सरकारी अस्पतालों में संपर्क कर सकते हैं। सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रखा गया है और कोरोना जांच के साथ समुचित चिकित्सीय प्रबंधन की व्यवस्था की गयी है।

दुर्गापूजा को लेकर उत्साह,सतर्कता के साथ त्योहार मनाने की अपील

error: Content is protected !!