किशनगंज /सागर चन्द्रा
टाउन थाना क्षेत्र के पिपला चौक के निकट ई रिक्शा की ठोकर से दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों महिलाएं एक निजी समारोह में भाग लेकर पैदल अपने घर लहरा चौक लौट रही थी। लेकिन बीच रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गई।
मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने लहरा निवासी रासेदा और मंजू को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मंजू को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। जबकि रासेदा का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है।
Post Views: 144