कैमूर :बिजली के करंट से 58 वर्षीय व्यक्ति मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के कबिलासपुर गाव में बिजली के पोल में आचानक करेंट आने से एक 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई ।मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात सुरेश खरवार नामक व्यक्ति घर से निकला ज्यो ही घर से बाहर निकला कि गली में गडे पोल में आचनक सपर्श हो गया और तुरत मौत हो गई ।बतादे की गांव में पोल के द्वारा ही लाइन खींची गई है जिससे पूरे गांव का बल्ब जलता है।

जब की पोल सीमेंट का है फिर भी उसमें कैसे लाइन उतर आया आश्चर्य का विषय है। सूचना पर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्ट मार्डम के लिए भभुआ भेज दिया । मौत की खबर पर पूरे गांव में मातम का माहौल रहा और परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया।

[the_ad id="71031"]

कैमूर :बिजली के करंट से 58 वर्षीय व्यक्ति मौत

error: Content is protected !!