किशनगंज :एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू ने पोठिया थाना का किया औचक निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पोठिया(किशनगंज)इरफान


मंगलवार को किशनगंज एसपी डा. ईनामुल हक मेंगनु ने पोठिया थाना का निरीक्षण किया।इस दौरान श्री हक ने थाना परिसर में मॉडल थाना के तहत भवण निर्माण किये जाने वाले स्थल का भी मुआयना किया।इस क्रम में सर्किल इंस्पेक्टर सुनील पासवान, पोठिया थाना अध्यक्ष संजय कुमार राम,कुंदन कुमार सिंह,सिद्धार्थ दुबे, सहित आधे दर्जन से अधिक पुलीस अधिकारी मौजूद रहे।

मंगलवार को एसपी श्री मेंगनु ने अपनी निर्धारित तिथि के तहत पोठिया थाना पहुंचे। लगभग चार घंटे तक एसपी ने थाना कार्यालय में कई पंजियों को खंगाला। एसपी के आगमन को लेकर पहले कई फरियादी थाना परिसर में मौजद थे।जिसके बाद एक-एक कर दोनों पक्षों के फरियादियों को बुलाया गया।जिसका मुख्य उद्देश्य पूर्व से चल रहे मामले को दोनों पक्षों की उपस्थिति में निपटारा किया जाना था।इस प्रकार लंबित पड़े मामले को लेकर भी थाना अध्यक्ष से पूछताछ की गई।इससे पहले एसपी ने थाना परिसर में भवण निर्माण कराये जाने वाले स्थल का भी जायजा लिया।इस बाबद एसपी ने बताया की भवण निर्माण हेतु राशि आवंटित हो चुकी है।जिसपर शीघ्र निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जायेगा।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू ने पोठिया थाना का किया औचक निरीक्षण

error: Content is protected !!