बिहार :24×7 की तर्ज पर जिला अस्पताल में मरीजों को मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

मरीजों व उनके परिजनों को उपचार के साथ-साथ सुरक्षा व अन्य जरूरी सुविधाएं भी अब चौबीस घंटे और सातों दिन उपलब्ध रहेंगी

-दीदी की रसोई के माध्यम से मरीजों व उनके स्वजनों को मिलेगा भोजन राज्य सरकार स्वास्थ्य महकमा को सुदृढ़ बनाने के लिए संकल्पित है । बीते सप्ताह स्वास्थ्य मंत्री ने विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में सख्त लहजे में फरमान जारी कर कहा राज्य के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में 24\7 की तर्ज पर मरीजों व उनके स्वजनों को स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ अन्य सुविधाएं मिले। इसके लिए, उन्होंने संबंधित चिकित्सकों व अधिकारियों को दो माह का समय दिया है । स्वास्थ्य मंत्री के दिशा-निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग राज्य के सभी जिला अस्पतालों की स्वास्थ्य सुविधा सुदृढ़ करने की पहल तेजी से शुरू कर दी गई है।

राज्य सरकार स्वास्थ्य महकमा को सुदृढ़ बनाने के लिए संकल्पित है । बीते सप्ताह स्वास्थ्य मंत्री ने विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में सख्त लहजे में फरमान जारी कर कहा राज्य के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में 24\7 की तर्ज पर मरीजों व उनके स्वजनों को स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ अन्य सुविधाएं मिले। इसके लिए, उन्होंने संबंधित चिकित्सकों व अधिकारियों को दो माह का समय दिया है । स्वास्थ्य मंत्री के दिशा-निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग राज्य के सभी जिला अस्पतालों की स्वास्थ्य सुविधा सुदृढ़ करने की पहल तेजी से शुरू कर दी गई है।

कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति ने जारी किया पत्र


राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर राज्य के सभी जिला अस्पतालों में 24 गुणा 7 की तर्ज पर 60 दिनों के अंदर मिशन मोड में कार्य करने का फरमान जारी किया है। कार्यपालक निदेशक ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि राज्य के सभी जिला अस्पतालों में क्लीनिकल तथा अन्य सपोर्टिव सेवाओं की कमियों को चिह्नित कर विजिवल बदलाव लाने के उद्धेश्य से ऐसेसर्स व मेनटर्स की टीम गठित की गई है। उक्त टीम के सदस्यों के द्वारा 12 से 14 सितंबर तक जिला अस्पतालों का भ्रमण कर उसकी रिपोर्ट अगले दिन तक साझा करने का निर्देश दिया गया है।

क्लीनिकल सुविधाओं को किया जाएगा सुदृढ़ व मुकम्मल


सभी जिला अस्पतालों में सप्ताह के सातों दिन 24 गुणा 7 की तर्ज पर आपातकालीन सेवा, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से संबंधित सभी सेवाएं, सर्जरी व आर्थोपेडिक विभाग के प्रमुख सर्जरी आरंभ करना तथा ओपीडी को सुचारू रूप से कार्य करना सुनिश्चित किया गया है। इसके अलावा डायलिसिस, रेफरल एवं एंबुलेंस, डायग्नोस्टिक जैसे एक्स-रे, सीटी स्कैन, आरटीपीसीआर समेत अन्य जांच की सुविधाएं और काउंसिलिंग तथा नियत समय पर दवाइयों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाना है।

सपोर्ट सर्विस भी होगा दुरुस्त व बेहतर


स्वास्थ्य विभाग अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों व उसके परिजनों का स्वास्थ्य के साथ-साथ सपोर्ट सर्विस पर भी ध्यान देने की योजना पर काम कर रहा है। विभाग मरीजों को न सिर्फ उचित इलाज मिले बल्कि उसे शुद्ध व पौष्टिक युक्त भोजन व अन्य सुविधाएं भी मिले। , इसकी भी सुविधा 24 गुणा 7 की तर्ज पर सभी को मिलेंगी। एक वर्ष पहले ही स्वास्थ्य विभाग राज्य के सभी जिला अस्पतालों में दीदी की रसोई योजना की शुरुआत की थी। इसके माध्यम से मरीजों को भोजन उपलब्ध कराई जा रही है। अब, उक्त सुविधाएं राज्य के सभी मेडिकल कालेजों में भी कुछ सप्ताह बाद ही शुरू करने की योजना पर तेजी से कार्य चल रहा है। इसके अलावा सुरक्षा दृष्टिकोण से अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरा तथा मरीजों व उनके स्वजनों की सुविधा के लिए वेटिंग रूम, पीने का पानी एवं वाशरूम की व्यवस्था के अलावा अन्य रख-रखाव को सुदृ़ढ़ करना सुनिश्चित किया गया है। ताकि आने वाले दिनों में यानि दो माबाद राज्य के सभी जिला अस्पतालों में 24 गुणा 7 की तर्ज पर स्वास्थ्य व अन्य प्रकार की सुविधाएं मुहैया करायी जा सके।

बिहार :24×7 की तर्ज पर जिला अस्पताल में मरीजों को मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं

error: Content is protected !!