किशनगंज /टेढ़ागाछ /विजय कुमार साह
सशस्त्र सीमा बल 12 वीं बटालियन पैकटोला बीओपी के जवानों एवं नेपाल के सैनिको ने संयुक्त रुप से सीमा क्षेत्र में गस्ती अभियान चलाया।भारत नेपाल सीमा स्थित टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र का पैकटोला बॉर्डर पिलर संख्या154/1 से पिलर संख्या 155 तक दोनो देशो के सैनिकों ने अवैध गतिविधियो को रोकने हेतू संयुक्त स्तरीय गस्ती अभियान सोमवार को चलाया।
जिसमे एसएसबी की तरफ से कमांडर सब इन्सपेक्टर सुरेन्द्र शर्मा, एएसआई एम जतिन सिंह एवं छह अन्य जवान शामिल थे साथ ही नेपाली सुरक्षा प्रहरी की तरफ से एपीएफ के कमांडर धीरज कुमार गुरुंग एवं अन्य छह जवान शामिल थे। सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि गस्त का मुख्य उद्देश्य तस्करो सीमा पर अतिक्रमण की जांच करना, तस्करी की घटना पर लगाम लगाना एवं सीमा पर सुरक्षा का जायजा लेना था।
Post Views: 119