सिद्धू मुसेवाल हत्याकांड में शामिल दीपक मुंडी को भारत नेपाल सीमा से किया गया गिरफ्तार,दो अन्य भी गिरफ्तार 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क /न्यूज लेमनचूस

 पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी दीपक मुंडी को किशनगंज से सटे बंगाल के खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी इलाके से गिरफ्तार किया गया है ।पुलिस ने दीपक मुंडी के दो अन्य साथियों कपिल पंडित और राजेंद्र उर्फ जोकर को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है ।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तीनो आरोपी नेपाल जाने की फिराक में थे ।पंजाब के डीजीपी द्वारा ट्वीट कर बताया गया कि पंजाब ,दिल्ली पुलिस के साथ साथ केंद्रीय एजेंसियों की संयुक्त कारवाई में सफलता हासिल हुई है ।गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इनके पास से 9 एम.एम. की पिस्तौल, 32 बौर की पिस्तौल बरामद हुई है।गिरफ्तार अपराधियों को लेकर पुलिस पंजाब के लिए रवाना हो चुकी है।बता दे की हत्याकांड में शामिल तीन शूटर की गिरफ्तारी पूर्व में हो चुकी है वही दो शूटर को एनकाउंटर में मार गिराया गया था।दीपक मुंडी हत्याकांड में शामिल छठा शूटर है जिसे भारत नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया है।

[the_ad id="71031"]

सिद्धू मुसेवाल हत्याकांड में शामिल दीपक मुंडी को भारत नेपाल सीमा से किया गया गिरफ्तार,दो अन्य भी गिरफ्तार 

error: Content is protected !!