कैंप में आईटीआई 10वीं व 12वीं पास बेरोजगार अभ्यर्थियों को मिलेगा रोजगार
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर जिले के 18 से 34 वर्ष के बेरोजगार अभ्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि 10वीं एवं 12वीं एवं आईटीआई किये हुए बेरोज अभ्यर्थियों को हेल्पर की नौकरी देने के लिए आगामी 14 सितंबर को भभुआ शहर के पटेल कॉलेज के पीछे व सुवरन नदी के पास बने जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के प्रांगण में कैंप का आयोजन किया जानेवाला है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी सोनू जायसवाल ने बताया कि आगामी 14 सितंबर को जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में आयोजित किये गये जॉब कैंप में अहमदाबाद गुजरात की यूनिवर्सल इंटरप्राइजेज पीवीटी लिमिटेड मिंडा ग्रुप भाग ले रही है।
कैंप में अभ्यर्थियों की योग्यता 10वीं, 12वीं और आईटीआई रखी गई है। वहीं उम्र सीमा 18 से 34 वर्ष निर्धारित है। ऐसे बेरोजगार अभ्यर्थियों को ऑपरेटर हेल्पर पद पर नियुक्ति की जाएगी। अभ्यार्थियों को 14000 से 18000 वेतन दिया जायेगा। आवेदक अपने साथ बायोडाटा सर्टिफिकेट आधार कार्ड दो फोटो लेकर जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं।