किशनगंज / टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
प्रखंड क्षेत्र के चिल्हनियॉ,सुहिया, आमबाड़ी, खाड़ी टोला चैनपुर, महुआ,बीबीगंज,बैगना, नृत्यशाला, हवाकोल,खनियाबाद, काशलता, टेढ़ागाछ आदि मंदिरों में अनंत चतुर्दशी पूजा को लेकर सुबह सात बजे से मंदिर परिसर में भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया। यहां भक्त अपने साथ पूजा सामग्री के साथ अनंत लेकर पहुंचे। यह बातें शुक्रवार को सुहिया स्थित शिव मंदिर में पंडित विजय झा ने अनंत पूजा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि अनंत चतुर्दशी पूजा से भक्तों के कष्ट व क्लेश दूर हो जाते हैं।
साथ ही इस पूजा में शामिल होने वाले लोगों को मानसिक शांति भी मिलती है। श्री झा ने बताया कि अनंत पूजा करने वाले व्यक्ति सुबह स्नान कर अपने घरों में विधि -विधान पूर्वक पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर में सामूहिक रुप से होने वाले अनंत पूजा में शामिल होकर भगवान अनंत की पूर्ण कथा सुनी। पूजा समाप्ति उपरांत लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर अनंत डोरा बांधे। अनंत डोरा बांधने के नियम भी हैं। पुरुष को अनंत डोरा दाएं हाथ और महिलाओं
को अनंत डोरा बाएं हाथ में बांधने के नियम हैं।
ऐसी भी मान्यता है कि अनंत डोरा बांधने वाले व्यक्ति अनंत डोरा सात घंटा, सात दिन, सात सप्ताह भी बांध सकते हैं। कई भक्त तो पूरे एक वर्ष अनंत डोरा बांधते हैं। बताते चलें कि चिल्हनियॉ पंचायत के चैनपुर एवं आमबाड़ी में अनंत भगवान की मूर्ति स्थापित कर एक दिवसीय मेला मैं श्रद्धालुओं की उमरी भीड़ श्रद्धालुओं के द्वारा कतार बद्ध होकर भगवान अनंत की पूजा अर्चना की ।