बिहार में नगर निकाय चुनाव के तारीखों का हुआ ऐलान ,दो चरणों में होगा मतदान 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /डेस्क 

बिहार में नगर निकाय चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है।मालूम हो की राज्य में दो चरणों में नगर निकाय का चुनाव करवाया जायेगा ।पहले चरण का चुनाव 10 अक्टूबर जबकि दूसरे चरण का मतदान 20 अक्टूबर को होगा ।वही मतगणना 12 अक्टूबर और 22 अक्टूबर को होगी। राज्य निर्वाचन मुख्य पदाधिकारी दीपक कुमार ने पत्रकार वार्ता कर बताया की पहले चरण में 37 जिला में चुनाव होगा। जिसमे 68 नगर परिषद, 88 नगर पंचायत, 3346 वार्डो में चुनाव करवाया जायेगा और इसके लिए 6965 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

 जबकि दूसरे चरण में 20 अक्टूबर को 17 नगर निगम, 2 नगर परिषद, 49 नगर पंचायत, 1529 वार्डो में चुनाव होगा जिसके लिए 7084 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 22 अक्टूबर को मतगणना करवाई जायेगी ।

वही पहले चरण के लिए 10 सितंबर यानी शनिवार से नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकेगा।मालूम हो की 

पहले चरण का नामांकन 10 से 19 सितंबर तक चलेगा,नामांकन वापस लेने की तिथि 22 सितंबर से 24 सितंबर तक निर्धारित है साथ ही उम्मीदवारों के सूची और सिंबल का आवंटन 25 सितंबर को होगा।

जबकि दूसरे चरण के लिए नामांकन की तिथि 16 सितंबर से 24 सितंबर ,नामांकन वापस लेने की तिथि 27 से 29 सितंबर और मतदान की तिथि 20 अक्तूबर निर्धारित की गई है।

[the_ad id="71031"]

बिहार में नगर निकाय चुनाव के तारीखों का हुआ ऐलान ,दो चरणों में होगा मतदान 

error: Content is protected !!