अपग्रेडेड अनमोल एप एवं आरसीएच पोर्टल के सफल क्रियान्वयन के लिए चयनित मास्टर ट्रेनरों को दिया गया प्रशिक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

  • प्रखंड स्तरीय एएनएम को मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण के साथ देंगी हैंड होल्डिंग सपोर्ट
  • ससमय लाभार्थियों को मिलेगी स्वास्थ्य सेवाएं, मातृ व शिशु मृत्यु दर होगा कम

किशनगंज /प्रतिनिधि


जिले में रिप्रोडक्टिव एंड चाइल्ड हेल्थ (आरसीएच) सर्विसेस से संबंधित आंकड़ों का रिकार्ड ऑनलाइन हो चुका है। ऐसे में आरसीएच सर्विसेस को सुगम बनाने के लिए एएनएम को आंकड़ों का संधारण और अनुश्रवण ऑनलाइन करना है। इस क्रम में जिले की सभी एएनएम को आरसीएच पोर्टल व अपग्रेडेड अनमोल एप का प्रशिक्षण दिया जाना है। लेकिन, उससे पहले मास्टर ट्रेनरों के लिए एक दिवशीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सदर अस्पताल में किया गया । जिसमे सोमवार को सदर अस्पताल सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किशनगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोचाधामन,एवं बहादुरगंज के सभी जगहों से 18 एएनएम के साथ संबंधित प्रखंड के प्रभारी चिकित्सक, बीएचएम व बीसीएम एवं बीएमएनइ को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया है । ताकि, वे आरसीएच पोर्टल के अनुश्रवण की जानकारी प्राप्त कर सकें। बचे हुए प्रखंडों के स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मियों को मंगलवार को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
एएनएम आंकड़ों को आरसीएच पोर्टल पर करेंगी अपलोड :
जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी कौशलेन्द्र कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अनमोल एप को अपग्रेड किया गया है। साथ ही, आंकड़ों को अपडेट भी किया जा रहा है। जिसके बाद विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये टैब के माध्यम से एएनएम अनमोल एप का प्रयोग कर उक्त आंकड़ों को आरसीएच पोर्टल पर अपलोड करेंगी। इससे पहले जिले में सेवा प्रदाता एएनएम आरसीएच सर्विसेस से संबंधित आंकड़ों का रिकार्ड केवल आरसीएच रजिस्टर से ही करती थी। जो ऑनलाइन हो चुका है। साथ ही, जिला व प्रखंड स्तरीय नामित एवं प्रशिक्षित पदाधिकारी व कर्मी लगातार अनुश्रवण कर अनमोल एप के माध्यम से आरसीएच सेवा से संबंधित सही एवं पूर्ण आंकड़े पोर्टल पर अंकित करायेंगे। जिससे आरसीएच की निगरानी व आंकड़ों का संधारण रियल टाइमिंग के तहत किया जा सकेगा।


गर्भवती महिलाओं व बच्चों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की मॉनिटरिंग:


डीएमएनई कौशलेन्द्र कुमार ने बताया, आरसीएच पोर्टल के माध्यम से गर्भवती महिलाओं व बच्चों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की मॉनिटरिंग भी की जाती है। ताकि लाभार्थियों को ससमय बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराकर मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके। आरसीएच पोर्टल व अनमोल एप के एएनएम की ओर से उपयोग को पूर्णत: लागू करना है। ताकि, स्वास्थ्य उपकेंद्र, क्षेत्र भ्रमण और वीएचएसएनडी साइट्स पर ही एएनएम लाभार्थियों को दी जा रही आरसीएच सर्विसेस को अनमोल एप के माध्यम से आरसीएच पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, सर्विस डिलीवरी और अपडेटेंशन करा सके। इससे आरसीएच सर्विसेज की ट्रैकिंग प्रत्येक स्तर पर समय पर की जा सके और मातृ-शिशु मृत्यु को कम किया जा सके।


20 एएनएम पर एक एएनएम को बनाया जायेगा मास्टर ट्रेनर:


सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया की जारी पत्र के निर्देशालोक में आरसीएच पोर्टल और अपग्रेडेड अनमोल एप पर प्रशिक्षण एवं लगातार हैंड होल्डिंग सपोर्ट देने हेतु निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक 20 एएनएम पर एक एएनएम को एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में चिह्नित कर प्रशिक्षण दिया जायेगा। मास्टर ट्रेनर के रूप में नामित एवं प्रशिक्षित एएनएम तथा प्रखंड स्तरीय नामित एवं प्रशिक्षित पदाधिकारियों द्वारा शेष एएनएम को प्रशिक्षण एवं लगातार हैंड होल्डिंग सपोर्ट दिया जायेगा। साथ ही जिला, प्रखंड स्तरीय नामित एवं प्रशिक्षित पदाधिकारीकर्मी लगातार अनुश्रवण कर अनमोल एप के माध्यम से आरसीएच सेवा से संबंधित सही एवं पूर्ण आँकड़े पोर्टल पर अंकित करायेंगे।
गर्भवती महिलाओं व बच्चों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की मॉनिटरिंग:

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मुनाजिम ने बताया की आरसीएच पोर्टल के माध्यम से गर्भवती महिलाओं व बच्चों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की मॉनिटरिंग भी की जाती है ताकि लाभार्थियों को ससमय बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराकर मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके। आरसीएच पोर्टल और अनमोल एप के एएनएम की ओर से उपयोग को पूर्णत: लागू करना है। इसके लिए पहले ही सभी एएनएम को टैब उपलब्ध करा दिया गया है। ताकि एएनएम की ओर से स्वास्थ्य उपकेंद्र, क्षेत्र भ्रमण और वीएचएसएनडी सेशन के दौरान लाभार्थियों को दी जा रही आरसीएच सर्विसेस को अनमोल एप के माध्यम से आरसीएच पोर्टल पर शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन, सर्विस डिलीवरी और अपडेटेंशन कराया जा सके। इससे दी जा रही आरसीएच सर्विसेज की ट्रैकिंग प्रत्येक स्तर पर समय पर की जा सके और मातृ-शिशु मृत्यु को कम किया जा सके।

अपग्रेडेड अनमोल एप एवं आरसीएच पोर्टल के सफल क्रियान्वयन के लिए चयनित मास्टर ट्रेनरों को दिया गया प्रशिक्षण

error: Content is protected !!