कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में तीन सितंबर को व्यापार मंडल सहयोग समिति के चुनाव के लिए मतदान होना है। इसके लिए 27 अगस्त तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई थी। लेकिन किसी भी अभ्यर्थी के द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया। नाम वापसी की तिथि समाप्त होने के बाद प्रत्याशी चुनाव चिन्ह के आवंटन को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचे थे। लेकिन उन्हें प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई।
इस बार व्यापार मंडल सहयोग समिति चुनाव में चुनाव चिन्ह का आवंटन नहीं किया जाना है. बीडीओ ने बताया कि बैलेट पेपर पर सभी प्रत्याशियों के नाम दर्ज होंगे जिनके आगे मतदाताओं के द्वारा ब्लू पेन से सही का निशान लगाया जाना है। उन्होंने बताया कि यदि बैलेट पेपर पर कोई अन्य निशान या बैलेट पेपर सादा होने की स्थिति में मुक्त मत को अवैध घोषित किया जाएगा। निर्वाची पदाधिकारी अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया नाम वापसी की समयावधि समाप्त होने तक किसी भी अभ्यर्थी के द्वारा अपना नाम वापस नहीं लिया गया। सभी प्रत्याशियों का सीरियल नंबर के साथ साथ चुनाव से संबंधित गाइडलाइन भी कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया है।