किशनगंज :डीएम की अध्यक्षता में नगर निकाय निर्वाचन 2022 के पूर्व तैयारियों की समीक्षा की गई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शनिवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता नगर निकाय निर्वाचन 2022 के पूर्व तैयारियों की समीक्षा की गयी। समीक्षात्मक बैठक में नगर निकाय निर्वाचन, 2022 के लिए गठित कोषांग के सभी नोडल पदाधिकारियों एवं वरीय पदाधिकारियों के साथ कोषांग के कार्यों की समीक्षा की गई। सभी नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने कोषांगो के दायित्वों का निर्वहन करेंगे तथा कोषांगों में प्रतिनियुक्त कर्मियों से ससमय कार्य का निष्पादन करायेंगे ।

सभी नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि नगर निर्वाचन, 2022 के लिए जब भी अधिसूचना जारी हो वे अपने-अपने दायित्वों के प्रति सचेत रहेंगे कोषांग के कार्य में किसी भी प्रकार की कठिनाईयों का समाधान अपने वरीय पदाधिकारी के माध्यम से करेंगे तथा अधोहस्ताक्षरी को भी संसूचित करेंगे। अंत में सधन्यवाद बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई।

किशनगंज :डीएम की अध्यक्षता में नगर निकाय निर्वाचन 2022 के पूर्व तैयारियों की समीक्षा की गई

error: Content is protected !!