शार्ट सर्किट से पोस्ट ऑफिस में लगी आग,धू धू कर जला पोस्ट ऑफिस का सारा दस्तावेज, सामान जल कर हुआ खाक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के दुर्गावती प्रखंड के दुर्गावती बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस में रविवार को करीब 12 बजे दिन मे बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग उस समय लगी जब पोस्ट ऑफिस रविवार की छुट्टी की वजह से बंद था। आग लगने के कुछ समय के बाद जब आग की लपटें और धुआं पोस्ट ऑफिस के मंजिल से बाहर दिखने लगा तो लोगों को जानकारी हुई की पोस्ट ऑफिस में आग लगी हुई है। इसके बाद इस घटना की सूचना लोगों के द्वारा अंचलाधिकारी दुर्गावती लक्ष्मण सिंह को दी गई घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी के द्वारा अग्निशमन दल को फोन किया गया।

जिसके बाद अंचलाधिकारी दुर्गावती लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंच गए। अग्नि शमन दल के द्वारा घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस बीच लगभग 2 घंटा तक पोस्ट ऑफिस के अंदर आग की लपटें देखी गई। वही घटना की सूचना पोस्ट ऑफिस कर्मियों को भी दिया गया सूचना मिलने के बाद मौके पर पोस्ट ऑफिस के कर्मी पहुंच गए । पोस्ट ऑफिस का ताला खोलकर अंदर देखा गया तो दस्तावेज, अलमारी, कंप्यूटर, यहां तक की कुर्सी और टेबल भी जाकर राख हो गया था। पोस्ट ऑफिस के अंदर का सारा सामान जल कर राख हो गया था पोस्ट ऑफिस के मंजिल में लगा हुआ खिड़की का शीशा भी आग की वजह से चूर चूर हो गया।

इस संबंध में उप डाकपाल विनोद लाल के द्वारा बताया गया की पोस्ट ऑफिस के अंदर रखा हुआ सारा सामान जल गया है। दस्तावेज, कंप्यूटर, अलमीरा, कुर्सी, टेबल यहां तक कि पंखे और कूलर सब कुछ जलकर राख हो गया है। कोई भी सामान नहीं बचा है जो सामान जला है उसकी कीमत का अभी कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है।

[the_ad id="71031"]

शार्ट सर्किट से पोस्ट ऑफिस में लगी आग,धू धू कर जला पोस्ट ऑफिस का सारा दस्तावेज, सामान जल कर हुआ खाक

error: Content is protected !!