कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
बिहार सरकार में दूसरी बार अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बनाये जाने के बाद आज रविवार को कैमूर के भभुआ शहर के लिच्छवी भवन में आयोजित स्वागत समारोह में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह चैनपुर के विधायक मोहम्मद जमा खान पहुंचे। इस दौरान मंत्री का कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार व भव्य स्वागत किया गया। मंत्री को कार्यकर्ताओं ने बुके, फूल गुलदस्ता एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
समारोह में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार में कैमूर जिले से दो लाल को कैबिनेट मंत्री मंडल में जगह मिली है. अब जिले के साथ साथ कैमूर का विकास होगा। कैमूर के विकास के लिए लगातार मै प्रयासरत हूं। दूसरी बार मुझे कैबिनेट में जगह मिली है। जो अधूरा काम रहे गये हैं वैसे कामों को मैं पूरा करूंगा। अधौरा में सबसे बड़ी समस्या मोबाइल नेटवर्क का है। यह समस्या से जल्द ही निबटेगा। क्योंकि अधौरा प्रखंड में केबल बिछाने का काम चल रहा है। सिर्फ 20 से 25 किलोमीटर केबल बिछाने का काम रह गया है। केबल बिछाने का काम पूरा होते ही मोबाइल नेटवर्क की समस्या से निजात मिल जायेगा। मोहम्मद जमा खांन ने कहा कि किसानों के समस्या के निदान के लिए हमलोग तत्पर है। किसानों को सिंचाई की समस्या से निजात दिलाने के लिए अधौरा प्रखंड में अवस्थित तेल्हाड़ कुंड का पानी चैनपुर प्रखंड में अवस्थित जगदहवां डैम में गिराने के लिए कार्य योजना बनाया गया है। बनाये गये कार्य योजना पर काम चल रहा है।
मंत्री ने कहा कि सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए बात चल रही है। सरकार किसानों को देखते हुए इस पर भी विचार करेगी। जिले में सड़क व सिंचाई की समस्या से निजात बहुत जल्द मिलने वाली है। वही राज्य के बीजेपी के बड़े नेता सुशील मोदी के बयान पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमाल खान ने पलटवार करते हुए कहा कि राज्य में भाजपा की औकात सुन्य पर आ गई है इसलिए भाजपा के नेता राज्य में बिलबिला रहे हैं और हमारी सरकार पर छींटाकशी कर रहे हैं। यही नहीं उन्होंने कहा कि आने वाला आगामी लोकसभा चुनाव भाजपा को औकात दिखा देगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हम सभी महागठबंधन के लोग आगामी देश के प्रधानमंत्री के रूप मे माननीय नीतीश कुमार जी को देश की राजधानी दिल्ली के कुर्सी पर बैठा कर दम लेगी।