किशनगंज : टेढ़ागाछ में एसएसबी जवानों द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए साईकिल रैली का आयोजन किया गया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ (किशनगंज)विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत माफीटोला,पैकटोला,फतेहपुर कैम्प 12वीं वाहिनी एफ कम्पनी के एसएसबी जवानों द्वारा शनिवार को हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये साईकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली का आयोजन सीमा सड़क पर स्थित गांवों को जागरूक किया गया ।

रैली में मुख्य रुप से इन्सपेक्टर विकास चंद्र घोष, सब इन्सपेक्टर सुरेन्द्र शर्मा,एएसआई दिलिप कुमार मंडल व मुखिया प्रतिनिधि सज्जाद आलम एवं स्कूली बच्चों के साथ स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया। जवानों और बच्चों ने हाथों में तिरंगा थामे भारत माता की जय,बंदे मातरम के नारे लगाये।

इन्स्पेक्टर विकास चंद्र घोष ने क्षेत्र की सभी जनता से अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराकर एकता का संदेश देने का आग्रह किया। लोगों ने भी एसएसबी के द्वारा किये जा रहे हर घर तिरंगा कार्यक्रम को महत्व देते हुए जवानों की सराहना की और अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराने का संकल्प भी लिया।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज : टेढ़ागाछ में एसएसबी जवानों द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए साईकिल रैली का आयोजन किया गया

error: Content is protected !!